4:45 AM
![]() |
अर्थ है क्या- प्रेम का , आकांक्षा का ...तुम बताओ ! क्या इसे हम प्राप्त करते है निरर्थक आस्था में , या की सरिता के निराले बांकपन में ? --तुम बताओ ! शांत लहरों की अज़ब उत्तेजना का सबब क्या है ? सिन्धु जल के ज्वार में क्या राज़ है ? --मुझको बताओ ! रूठ जायेंगे , न मानेंगे युगों तक ! तुम कहाँ हो , कौन हो ? कुछ तो बताओ ....!!!!!!!! |
0 Responses to ".एक- प्रश्न"
Post a Comment